गैंगरेप का शिकार हुई लड़की, यूपी पुलिस ने कहा लड़की हैबिचुएट

Views 13

a girl gang raped by her friends in kanpur

यूपी पुलिस किस स्तर तक असंवेदनशील हो चुकी है इसका एक जीता जागता नमूना कानपुर में देखने को मिला। लड़की के साथ गैंगरेप हुआ। उसनें पुलिस में बयान दिया कि तीन लड़कों ने उसके साथ रेप किया है। पुलिस को भी वह लड़की झाडियों में बेहोशी की हालत में बिना किसी कपड़े मिली। पुलिस ने एफआईआर तो लिख लिया लेकिन कहा कि ये रेप का मामला नहीं है। उस लड़की की उन लड़को से पहले से दोस्ती थी। वह लड़की सेक्स संबंधों को लेकर हैबीचुएट थी। पुलिस ने यह बयान टीवी कैमरों के सामने दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS