FIFA World Cup 2018 : Miroslav Klose Seven Unknown Facts That Will Blow Your Mind| वनइंडिया हिंदी

Views 405

Miroslav Klose is the former german footballer and also the leading goal scorer(16) in FIFA world cup. Miroslav Klose was the true champion and never cheated in his football career. After Winning FIFA World cup 2014, he retired from Football. Klose was trained carpeneter at the age of 20. Somehow, He came into football and now he regarded as the best footballer of his generation.

जर्मनी में जब भी किसी महान फुटबॉलर का जिक्र किया जाएगा. तो मिरोस्लाव क्लोसे का नाम लोग बड़े अदब से लिया करेंगे. मिरोस्लाव क्लोसे दुनिया के बेहतरीन गोल स्कोरर थे. या यूं कहिये कि जर्मनी के गोल मशीन थे. जर्मनी को पिछला विश्वकप जीता कर उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कह दिया. लेकिन, उनके द्वारा स्थापित किया गया मुकाम, आज भी आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल है. आइये बात करते हैं जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर मिरोस्लाव क्लोसे के बारे में. फुटबॉलर बनने से पहले मिरोस्लाव क्लोसे कारपेंटर बनने की ट्रेनिंग ले चुके थे. 20 साल की उम्र तक उन्होंने कारपेंटर का काम भी किया. यकीन मानिए, अगर आज मिरोस्लाव क्लोसे ये काम करते रहते, तो शायद जर्मनी पिछली बार विश्वकप नहीं जीतता. 2006 के विश्वकप में इस महान फुटबॉलर को गोल्डन बूट से नवाजा गया था.

Share This Video


Download

  
Report form