तमाम ऑफिसों के बाद अब मिर्जापुर परिवहन विभाग की बिल्डिंग भी हुई भगवामय

Views 71

mirzapur transportation department building painted saffron
उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद से कई शहरों का नाम बदलने के साथ सरकारी भवनों का भगवाकरण करने काम जारी है। कई जिलों में सरकारी भवनों का भगवाकरण करने पर विवाद भी हुआ। अब मिर्जापुर जिले का सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय परिवहन विभाग का भी भगवाकरण हो गया है। अधिकारियों से पूछने पर वे इससे इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक रंग है जो सबको पसंद आया तो आमसहमति बनने पर रंगाई की गई। बरौधा कछार में स्थित परिवहन विभाग कार्यालय को इन दिनों भगवा रंग में रंगने का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यालय के दो मुख्य द्वारों को भगवा रंग में रंगने के बाद मुख्य बिल्डिंग के तीस प्रतिशत भाग को भगवा रंग से रंगा जा चुका है। बाकी के लिए अभी काम चल रहा है। मजदूर एक-एक कर पूरे बिल्डिंग को भगवा रंग में सजाने में लगे हुए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS