patna city bank loot in gola raod in patna
पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राजधानी पटना के पॉश इलाके में स्थित विजया बैंक में लूट को अंजाम दिया गया। बैंक लूट को पांच हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया और दिनदहाड़े तीन लाख 30- हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने दो बैंककर्मचारियों को भी घायल कर दिया और गन प्वाइंट पर लूटपाट की। इस लूट की वारदात में विजया बैंक मैनेजर और कैशियर घायल हुए हैं। एसएसपी मनु महाराज ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की प्रारंबिक छानबीन की और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है। पटना के पॉश इलाके में लूटपाट की वारदात ने कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है।