japan qualify for Knockout stage despite getting Defeat from Poland. Japan will now face belgium team in the round of 16. Robert Lewandowski finally taste win but it's Too late. In another Match, Senegal team failed to qualify for the knockout stage. Before match, Senegal and japan had chance to go in the Round of 16, but senegal failed to do so.
फीफा विश्वकप में अंडरडॉग कहे जाने वाले जापान ने सभी को चौंकाते हुए नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बीती रात खेले गये मुकाबले में पोलैंड से हारने के बावजूद जापानी टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी पोलैंड ने जीत के साथ विदा ली. जापान इस करो या मरो के मुकाबले में जीत की उम्मीद से उतरा था. यही वजह रही कि कोच ने अपनी टीम में छह बदलाव किए और आक्रामक रणनीति अपनाई. शुरूआती कुछ मिनटों में ही जापान ने शानदार मौके बनाए.