शैलजा हत्याकांड में आरोपी निखिल हांडा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। निखिल हांडा की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली पुलिस ने फिर से हांडा की पुलिस रिमांड मांगी। लेकिन कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर, शैलजा हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। आरोपी मेजर निखिल हांडा ने वारदात के बाद सबूत मिटाने के लिए गूगल का सहारा लिया था। सूत्रों के मुताबिक शैलजा की हत्या के निखिल हांडा ने अपने मोबाइल फोन पर सबूत मिटाने की ट्रिक के नाम से सर्च किया था। इसके अलावा उसने गूगल में ये भी सर्च किया था कि कार में लगे खून के धब्बे को कैसे मिटाए जाएं और खून करने के बाद कपड़ों को कैसे नष्ट किया जाय.