FIFA World Cup, Portugal vs Uruguay Preview: Ronaldo, Suarez Last hope of their Team|वनइंडिया हिंदी

Views 168

FIFA world cup has reached in that situation where one defeat and Team is out from the tournament. Cristiano ronaldo will face Luis suarez team. They both are old rivals as ronaldo plays for treal madrid where as Suarez plays for Barcelona. Ronaldo has scored four goals and suarez has just two by far in the world cup.

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए शनिवार को पुर्तगाल की टीम का मुकाबला उरुग्वे से होगा। मौजूदा विश्व कप में अपने मजबूत डिफेंस से सबका दिल जीतने वाले उरुग्वे के सेंटर बैक डिएगो गोडिन प्री-क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के कप्तान और स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोकने की कोशिश करेंगे। शनिवार से शुरू हो रहे नॉकआउट दौर में पुर्तगाल का सामना दो बार की विश्व विजेता उरुग्वे से है जो काफी मजबूत मानी जा रही है। आपको बता दें कि असल विश्व कप की शुरुआत प्री-क्वार्टर फाइनल से हो रही है। यहां किसी भी टीम को दोबारा मौका नहीं मिलने वाला है। एक हार और विश्व विजेता बनने का सफर खत्म हो जाएगा। ऐसे में हर टीम कदम फूंक-फूंक कर रखेगी और अपनी रणनीति पर पूरी मशक्कत करेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS