यूपी के शामली की तस्वीर जहां एक नेताजी ने सरेआम पुलिसवालों को खाल खींचलेने की धमकी दी. इतना ही नहीं एसपी और डीएम का नाम लेकर भी धमकाया पुलिस को धमाने वाला शख्स भारतीय किसान यूनियन का नेता है. इनका नाम विनोद निर्वाल है. नेताजी की दबंगई का अंदाजा इस बात से लगाइए कि इन्होंने दारोगा साहब के साथ साथ एसपी और डीएम को देखने की धमकी देने लगे। दरअसल, झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना चौकी में पुलिस की अवैध वसूली से परेशान किसान धरना दे रहे थे. और चौकी पर ताला जड़ दिया। तभी विनोद निर्वाल वहां पहुंचे और दारोगा और सीओ साहब के सामने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया.