एक साल पहले हुए रेप का न्याय मांगने पहुंची दो बहनें, एसएसपी के सामने जमकर हंगामा

Views 438

two sisters, who raped a year ago, demanded for justice

मेरठ। यूपी में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया। मेरठ के एसएसपी कार्यालय पर आज उस समय जमकर हंगामा खड़ा हो गया जब दो बहनों के साथ हुए रेप के एक मामले में एक वर्ष बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत लेकर रेप पीड़िता और उसका परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचे।

पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच आरोपी पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और दोनो बहनों के साथ हाथापाई की। जिससे पीड़िता और उसके परिवार वालो ने जमकर हंगामा किया। ये देखकर आरोपी पक्ष के लोग और वकील वहां से फरार हो गए। मौके पर मौजूद पुलिकर्मियों ने हंगामा कर रही महिलाओं को शांत कराया। उधर अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक लिसाड़ीगेट थाना इलाके की रहने वाली दो बहनों के साथ एक साल पूर्व पड़ोस के ही युवक ने रेप किया था। जिसकी शिकायत पीड़िता और उसके परिवार वालों ने पुलिस में की थी, तबसे आज तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित बहनें तबसे आज तक न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहीं हैं। इसी मामले में दोनों बहनें न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंची जहां आरोपी पक्ष का वकील और कुछ लोग आ गए और उनसे हाथापाई की, शोर शराबा करने पर आरोपी फरार हो गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS