India vs England: Jaspreet Bumrah ruled out from ODI & T-20 Series . T20 series played against England has shown the way out of Washington beautiful and Jaspreet Bumrah. Deepak Chahar and Krunal Pandya have been included in the Indian team in place of both of them. Tell you that these two players have been out of the team due to injury.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज से वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन दोनों के स्थान पर दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को भारतीय टीम में शामिल किया गया है । आपको बता दे कि ये दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर किये गए है ।