बागपत में खुदाई में मिला कुछ ऐसा जिसे देख पूरा गांव रह गया दंग

Views 17

shamli Archaeological department excavated in baghpat sinoli village found skeleton

बागपत के गांव सिनोली कुछ दिनों से देशभर में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। यहां इतिहासकारों और पुरातत्व विभाग को प्राचीन काल की तलवारें, मानव कंकाल व अन्य सामान मिले हैं। वहीं अब जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गाँव भिक्का माज़रा में खुदाई के दौरान सैकड़ों हाण्डियां व मटके मिले हैं। खुदाई के दौरान 30 फुट गहरे गड्ढों में हड्डियां व मटकों में हड्डियों के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। खुदाई में मिली हड्डियां किसकी हैं ये जाँच का विषय है लेकिन गांव वालों का मानना है कि अगर यहाँ और खुदाई की जाएगी तो कुछ और भी मिलने की सम्भावना है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस भी मामले की जाँच में जुटी है। वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया है। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि खुदाई में मिली हड्डियां किसकी हैं और आगे खुदाई की जायेगी या नहीं? फिलहाल पुलिस ने खुदाई को रुकवा दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS