अंधेरी में रेलवे ब्रिज का एक हिस्सा गिरा, 5 घायल, लोकल बंद, डब्बा सर्विस ठप

Views 392

Mumbai rains cause part of foot over-bridge collapse in Andheri, Western Rail services hit

मायानगरी मुंबई में हो रही बारिश ने एक बार फिर से शहरवासियों और प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। बारिश की वजह से आज अंधेरी वेस्ट में एक रेलवे पुल का हिस्सा गिर गया है, इस हादसे में अब तक 5 लोगों के घायल होने की खबर हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।

इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मलबे को हटाने में काफी वक्त लग सकता है। मौके पर 4 फायर ब्रिगेड वाहन पहुंच गए हैं। रेल अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और ट्रैक से पुल के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मुंबई से विरार के बीच लोकल सेवाएं रोक दी गई हैं। जबकि इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि इसमें कुछ लोग दबे हो सकते हैं।

आपको बता दें कि इस ब्रिज का नाम गोखले ब्रिज है, जिसके गिरने की वजह से यातायात पर फर्क पड़ा है, अंधेरी से विले पार्ले जाने वाली सभी 4 लाइनें बंद कर दी गई हैं, ब्रिज गिरने के कारण मुंबई के मशहूर डब्बावालों का काम भी ठप हो गया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस कमिश्नर और बीएमसी कमिश्नर से बात करके जानकारी ली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS