July 27th, 2018 is sure a celestial treat for all Zodiac Signs. Lunar Eclipses are generally testing phase for many, however, if you know what to expect and how not fall into doing what you shouldn't, you are sure to sail through it all beautifully.
27 जुलाई 2018 को 21 वीं सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा। आपको बता दें कि जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तब चंद्र ग्रहण होता है। इस चंद्र ग्रहण को खगोल वैज्ञानिकों ने 'ब्लड मून' का नाम दिया है। ये चंद्र ग्रहण कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ राशियों पर बुरा प्रभाव भी दिखायेगा,आइये जानते हैं इस विशेष दिन किन उपायों को करके आप इसके बुरे प्रभाव को दूर कर सकते हैं...