shot a young man in kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से ठीक पहले ही अज्ञात हमलावरों ने पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर एक टेम्पो चालक की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में टेम्पो चालक के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।
घटना कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र की है। नौबस्ता पुलिस चौकी महज कुछ कदमों की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने टेम्पो चालक हरी किशन की मंगलवार को गोली मार दी। गोली लगने से हरी किशन गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में हरी किशन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।