Reserve Bank kept the facts of IDBI's lifting losses during the five consecutive financial years. The Law Commission has convened a meeting of all the parties for a single election. External Affairs Minister Sushma Swaraj is responding to those who troll her in her own style. Uttar Pradesh Yogi Sarkar is taking one step after another to connect the Madarsas of the state with modernity. . Withdrawing money from ATMs can prove costly for you in the coming days.
रिजर्व बैंक ने IDBI का लगातार पांच वित्त वर्ष के दौरान घाटा उठाने के तथ्य को केंद्र में रखा । एक देश एक चुनाव को लेकर लॉ कमीशन ने सभी दलों की बैठक बुलाई है । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने ही अंदाज में उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दे रही हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे के मदरसों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रही है. । एटीएम से पैसे विद्ड्रॉ करना आपके लिए आने वाले दिनों में महंगा साबित हो सकता है.