राज्यभर के कई हिस्सों में हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। राज्य के कई हिस्सों में सड़क पर मलबा आने से रास्ते बंद हो गए हैं जिससे पयर्टकों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में आज दोपहर मसूरी में एक बिल्डिंग का पुश्ता ढह गया।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-car-damages-as-embankment-collapses-2048271.html