Eoin Morgan praised a lot young Kuldeep yadav after losing 1st T20 match by 8 wickets. Eoin Morgan said that he knew Kuldeep yadav could be dangerous for English Batsman. Kuldeep bowls very well. and We have to be fully prepared in the next game. As we Know, Kuldeep yadav took five wickets in the first T20 match. Kuldeep yadav took three wickets in his third over and that was the turning Point of the game, Which led to restrict English Batsman on 159 runs.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ़ की है. मॉर्गन ने कहा है कि कुलदीप यादव ने जिस तरह की गेंदबाजी की है. वो वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है. एक ही ओवर में कुलदीप ने हमारे तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया. और यही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अगले मैच के लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना होगा. आपको बता दें, कुलदीप यादव ने पहले मैच में कुल पांच विकेट हासिल किये.