India beat England by 8 wickets in the first match of the 3 T20 matches. Virat Kohli, who is called Captain and Record Man of Team India, got another name for himself. As Virat completed his 8th run in the first T20 match against England, he became the first Indian and fourth cricketer of the world to score 2000 runs in T20 cricket.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ३ टी २० मैचों की सीरीज के पहले मैच में ८ विकेट से मात दी । टीम इंडिया के कैप्टन और रेकॉर्ड मैन कहे जाने वाले विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी 20 मुकाबले में जैसे ही अपना 8वां रन पूरा किया वह टी20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए ।