जब गाड़ी से उतरते ही गंदगी देख भड़क गए अमित शाह, सीएम योगी की सुरक्षा में भी हुई बड़ी चूक

Views 1

amit shah reached to varanasi gets angry seeing garbage

वाराणसी। अमित शाह और योगी के बड़ालालपुर के ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का एक वीडियो सामने आया है। यहां अमित शाह गाड़ी से उतरते ही वहां फैली पानी के बोतल और कार्टून पैकेट की गंदगी देखकर भड़क उठे। उन्होंने तुरंत वहां खड़े कार्यकर्ताओं इशारा कर बुलाया और तुरंत गंदगी हटाने को कहा। लेकिन उनके जाने के बाद भी वो गन्दगी वहीं की वहीं पड़ी रही और योगी के एनएसजी के कमांडो ने उसे अपने पैरों से किनारे किया। वहीं दूसरा मामला सुरक्षा को लेकर है। हुआ यूं कि जब दोनों नेता पुलिस लाइन से ट्रेड फैसिलिटी सेंटर पहुँचे तो गाड़ी से उतरने की जगह बदल दी गई। अपनी-अपनी दाड़ियों से गेट नम्बर 2 के एंट्री पॉइंट पर दोनों नेता पहुँचे जहां से असल में आम लोगों को जाना था। जबकि इन दोनों वीआईपी को गेट नम्बर 1 से आईटी वॉलेंटियर मीट में जाना था। इसे सुरक्षा में चूक भी माना जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS