woman beat a young man on the road in kannauj
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक मां का इंसाफ देखने को मिला है। यहां तीन दिन से गुस्से का उबाल लिए घूम रही एक मां ने मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले युवक को ढूंढ़ कर उसकी बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी।
अपनी बेटी के साथ हुए दुराचार को लेकर मां के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मां के हाथ में जो भी आया उसने उसी से बीच सड़क पर युवक को पीट दिया। आरोपी युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन महिला लात-घूसों से उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले आई और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई। बता दें कि वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।