Congress leader Shashi Tharoor got advance bail in the case of Sunanda Pushkar. Let me tell you that senior Congress leader Shashi Tharoor had filed an application on Tuesday for the anticipatory bail in the case of his wife Sunanda Pushkar. On Wednesday, the court had reserved the verdict. Shashi Tharoor was to appear in the court on July 7. The court granted bail to Tharoor on a personal bond of Rs.1 lakh and also said that he can not go abroad without the order of the court.
कांग्रेस नेता शशि थरूर को सुनंदा पुष्कर के मामले में अग्रिम जमानत मिल गई । आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के मामले में अग्रिम जमानत के लिए मंगलवार को अर्जी दाखिल की थी. बुधवार को कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था शशि थरूर को 7 जुलाई को कोर्ट में पेश होना था । कोर्ट ने थरूर को 1लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है साथ ही कहा कि वो कोर्ट के आदेश के बिना विदेश नहीं जा सकते ।