India vs England 2nd T20 :Virat Kohli's Predicted XI against England|वनइंडिया हिंदी

Views 3.1K

India won their opening match against Host england. Now, Both team will play their second match at cardiff. India is leading the series by 1-0. captain Virat kohli has an Oppurtunity to make history by winning this series. Kohli can be the first captain to win a T20 series on england soil. For this, He has to play with their best team. Here is the India's predicted XI against england in the second match.

कल एक बार फिर भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डेन्स मैदान में खेला जाएगा. पहला मैच जीतकर टीम इंडिया इस समय सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. इसलिए, भारत के लिए ये मैच फाइनल जैसा होगा. एक जीत और विराट सेना इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच देगी. वहीं, मेजबान टीम से हारे तो फिर कोहली को वापसी करना मुश्किल होगा. क्योंकि इयोन मॉर्गन टीम फिर से कोई गलती नहीं दोहराना चाहेगी. चूँकि, पिछले मैच में पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार और चहल थोड़े महंगे साबित जरुर हुए थे. लेकिन, शायद ही विराट कोहली इस मैच में कोई बदलाव करें. या फिर अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो ही फेरबदल होता दिख रहा है. क्योंकि आमतौर, पर कोई भी कप्तान अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ही निर्णायक मैच में उतरता है. आइये एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS