2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का किसानों पर बड़ा फैसला - क्या अबकी बार किसान करेंगे बेड़ा पार?

Inkhabar 2018-07-05

Views 0

आज प्रश्नकाल में मुद्दा देश के अन्नदाता का.. वो अन्नदाता यानि किसान जो हमारा-आपका सबका पेट पालता है । आज उस अन्नदाता के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया । 2019 की चुनावी बिसात बिछने से पहले सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला करते हुए.खरीफ की 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP बढ़ा दिया। सरकार ने धान की एमएसपी 1550 से बढ़ाकर 1750 रुपये क्विंटल कर दी है...सबसे ज्यादा एमएसपी रागी की बढ़ी है.इसे 1900 से बढ़ाकर 2897 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. जबकि मक्के की MSP 1425 से बढ़ाकर 1700, मूंग की 5575 से 6975, उड़द की 5400 से 5600, अरहर की 5450 से 5675 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है...वहीं बाजरे की एमएसपी 1425 से बढ़ाकर 1950 रुपये और मूंगफली की 4450 से 4890 रुपए प्रति क्विटंकल कर दी गई है। जाहिर है, पीएम मोदी जानते हैं कि अगर 2019 में जीत की फसल उगानी है तो किसान का साथ जरुरी है. लेकिन कांग्रेस इसे केंद्र सरकार का चुनावी जुमला बता रही है। आज आपको प्रश्नकाल में समझाने की कोशिश करेंगे कि मोदी सरकार का ये ऐलान पार्टी की हालत सुधारेगा. किसान की हालत सुधारेगा या अभी बहुत कुछ औऱ किया जाना बाकी है. लेकिन पहले इस ऐलान के बाद की जुबानी जंग देख लिजिए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS