प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद का कहना है कि वह सरकार को अब और अधिक समय नहीं देंगे। वह तब तक अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे जब तक संसद में उनके द्वारा 2012 में सरकार को सौंपा गए ड्राफ्ट व गंगा एक्ट पर चर्चा नहीं हो जाती है।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-prof-gd-agarwal-threatens-to-call-off-agitation-once-demands-met-by-government-2051889.html