Burari Case is not taking the name of the case resolved. Every day new discoveries are happening in it. Police claim that Lalit often used to say that he saw his father's soul. He talks to them, but can this really happen? Doctors do not believe this thing at all. They say that such people do the same thing as those who are psychopaths.
बुराड़ी मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है । हर दिन इसमें नए नए खुलासे हो रहे है । पुलिस का दावा है कि ललित अक्सर यह कहता था कि उसे अपने पिता की आत्मा दिखाई देती है। वह उनसे बात करता है, लेकिन क्या सचमुच ऐसा हो सकता है? डॉक्टर इस बात को बिल्कुल नहीं मानते। उनका कहना है कि ऐसी बातें वही लोग करते हैं, जो मनोरोगी होते हैं।