We have been told about the benefits of aloevera for skin , health all along. But, do you know that most of those benefits haven’t been scientifically proven. This proofs that we also must know the side effects of using Aloe Vera along with benefits. Check out here the tips to use Aloe Vera with care and side effects of using it.
आपने अब तक एलोवेरा के बहुत फायदे सुने होंगे। पर क्या आप ये जानते हैं की ये फायदों से भरा हर्ब नुकसान भी पहुंचता है। जी हाँ ये सच है कि जिस एलोवेरा को आप बहुत सारी परेशानियों का रामबाण मानते हैं उसके कई नुकसान भी हैं। एलोवेरा में मौजूद लैक्सेटिव के कारण आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन परेशानियों के बारे में...