MS dhoni Played his 500th International match against England at Cardiff. Dhoni became third Indian player to play 500 international match. Before him, Sachin tendulkar and rahul Dravid had played more than 500 international match. MS dhoni achieved this feather just before his 37th Birthday. It's very special for Him. Dhoni scored 32 runs off 24 balls in his 500th match.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डेन मैदान में खेला गया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अनोखा मुकाम हासिल किया. दरअसल, धोनी दूसरे मैच में उतरते ही 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गये. साल 2004 में धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. इन 14 साल के दरमियाँ धोनी ने कुल 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का गौरव हासिल किया. इस दौरान धोनी ने कुल 16920 रन बनाए. जिसमें 16 शतक शामिल है. वैसे धोनी से पहले ये मुकाम द ग्रेट सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने हासिल किया था.