MS Dhoni was Bullied by Yuvraj Singh in his Initial days in Indian Cricket Team | वनइंडिया हिंदी

Views 54

We have always seen Yuvraj singh and MS dhoni Playing Together in the Indian team. Dhoni and Yuvi have always Been best friends On the Field and Off the Field. But, Dhoni was always bullied by Yuvraj singh in his initial days. Dhoni himself revealed that Yuvi used to bully him saying 'Bihari-Bihari'. Check Out this video and know how these two great cricketers became friends.

भारतीय टीम के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी का इंटरनेशनल करियर कुछ ठीक नहीं रहा था। पहले मैच में ही धोनी बिना खाता खोले आउट हो गये थे। लेकिन, इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर दिखा दिया। कि आने वाला कल उन्हीं का है। इसके बाद धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। खैर, धोनी की धमाकेदार पारियों के बारे में तो सब जानते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है शुरूआती समय में धोनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्हें ये परेशानी क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम के अंदर होती थी। दरअसल, धोनी को बिहारी-बिहारी कहकर चिढ़ाया जाता था। और उन्हें बिहारी कहने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके अजीज युवराज सिंह थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS