यूपी के हिस्ट्रीशीटर से हुई पुलिस मुठभेड़, पकड़ा गया शार्गिद शेरा भी

Views 27

criminal injured in police encounter in kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउण्ड़ गोलियां चली, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जबकि भाग रहे उसके साथी शेरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की माने तो सोनू राजपूत के ऊपर 36 मुकदमे दर्ज है। वहीं, शेरा पर 17 मुकदमें दर्ज है।

शहर में ताबड़तोड़ हो रही लूट की वारदतों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस काफी दिनों से सोनू राजपूत और शेरा की तलाश में थी। सीओ सैफुद्दीन बेग की माने तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नौबस्ता हाईवे पर पहरा कड़ा कर दिया। तभी पुलिस को दस दिन पहले जेल से छूटे शेरा के अपने साथी नीरज के साथ बाइक से निकलने की जानकारी मिली। केसा के पास पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से कई राउण्ड़ गोलियां चली, जिसमें एक गोली सोनू के पैर में जा लगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS