अमेरिका के कंसास शहर के एक रेस्टोरेंट में अज्ञात हमलावरों ने एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्र का नाम शरत कोप्पू है. वो तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था. अमेरिका के कंसास में वो यूनिवर्सिटी ऑफ मिजोरी-कंसास सिटी में पढ़ रहा था. शरत को बदमाशों ने 5 गोलियां मारी. उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. स्थानीय पुलिस इसे लूट और हत्या का मामला बता रही है. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर का विडियो जारी करते हुए उसके बारे में सूचना देने पर 10 हजार डॉलर का इनाम रखा है.