mafia don munna bajrangi murder don tribhuvan singh's security in danger
बागपत जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद भी मिर्जापुर जिला कारागार में सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन सतर्क नहीं हुआ। सुबह के समय जेल के बाहर टेंट में रहकर सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान गायब रहे। सिर्फ एक पहरा तैनात रहा। सुरक्षा संबंधी खबर कवर करने पर पहरे पर तैनात पुलिसकर्मी ने पत्रकार को ही उड़ाने की धमकी दे दी। जेल में कई बार आपत्तिजनक चीजें मिल चुकी हैं। मिर्जापुर जिला कारागार में मुन्ना बजरंगी का विपक्षी मफिया डॉन त्रिभुवन सिंह जिला कारागार में बंद है। इसके अलावा कई नक्सली भी जेल में बंद हैं। इसके बाद भी जिला कारागार की सुरक्षा में विशेष चौकसी नहीं बरती जा रही है। जेल के अंदर निरीक्षण के दौरान कई बार आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हो चुकी हैं।