France will face Belgium in the first semifinal of FIFA world cup 2018. Both teams are unbeaten in this tournament. And, It will be interesting to see which team goes into the final. France has won a world cup whereas this is the second time when Belgium has qualified for the semifinal. All Eyes and Hopes will be on Eden Hazard and Kylian Mbappe as both players are Key for their teams respectively.
रूस में चल रहे फीफा विश्वकप अब अपने अंतिम पड़ाव में है. क्वार्टरफाइनल राउंड खत्म हो चुका है. और बेल्जियम, फ्रांस, क्रोएशिया, इंग्लैंड के रूप में चार टीमें सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. पहला सेमीफाइनल फ्रांस और बेल्जियम के बीच कल खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल परसों यानी 11 जुलाई को खेला जाएगा. फ्रांस और बेल्जियम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. और इस समय दोनों टीमें नॉकआउट स्टेज में आमने-सामने है. यानि कि किसी एक टीम का सफर कल थम जाएगा. फ़्रांस जोकि 1998 का विश्वकप जीत चुका है. वहीं, बेल्जियम को अब भी पहला विश्वकप ख़िताब का इंतजार है. क्वार्टरफाइनल राउंड में बेल्जियम ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हराया. तो वहीं, फ्रांस ने लुईस सुआरेज की टीम उरुग्वे को रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाया है.