जमीन विवाद मामले में देवघर में मंगलवार की सुबह दिन दहाड़े गोली चली। जिसमें गोली लगने से महिला वार्ड पार्षद के भाई रमेश हरि की मौत हो गई है। जबकि दूसरा व्यक्ति मुन्ना सिंह गम्भीर रूप से घायल है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने देवघर के सदर अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। वहीं सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-death-of-brother-of-ward-councilor-one-serious-woman-2060501.html