गोरखपुर के कैम्पियरगंज के किसान छोटेलाल यादव उर्फ कैलेंडर बाबा ने ठेठ देसी अंदाज में कमाल कर दिखाया है। बाबा का अपना खुद का विकसित किया हुआ कैलेंडर है जो ईसा पूर्व दस हजार वर्षों से शुरू होकर 2.30 लाख वर्षों का लेखाजोखा पेश करता है। चेक करने के लिए आप कोई भी तारीख बताइए, बाबा पलक झपकते आपको उस तारीख का दिन बता देंगे।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-calender-baba-prepared-calender-for-lakhs-of-years-in-gorakhpur-2063097.html