BJP President Amit Shah has clarified in Patna that the alliance with Nitish Kumar will not be broken. BJP has taken on Congress Chief Shashi Tharoor over the statement of 'Hindu Pakistan'. The Supreme Court has upheld Delhi's Deputy Governor Anil Baijal on Thursday for failing in the waste disposal case and taking no effective measures for it. On Thursday, there was a strong and interesting debate in the Supreme Court regarding whether homosexuality was carried out of crime. After winning two T20 series consecutive series, India will now open the three-match ODI series against England.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में साफ किया कि नीतीश कुमार से गठबंधन नहीं टूटेगा.बीजेपी ने 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को निशाने पर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कूड़ा निस्तारण मामले में विफल और इसके लिए कोई प्रभावी उपाय न करने पर गुरुवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को कड़ी फटकार लगाई है। समलैंगिकता को अपराध से बाहर किया जाए या नहीं, इसे लेकर गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट में जोरदार और रोचक बहस हुई। दो टी-20 सीरीज लगातार जीतने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी.