देश की सबसे बड़ी डेथ मिस्ट्री यानि बुराड़ी कांड पर पूरे देश की निगाह है.. हर कोई ये जानना चाहता है..कि 11 लाशों का राज क्या है.. अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि 5 आत्माओं की मुक्ति के अंधविश्वास में भाटिया परिवार ऐसा फंसा कि फांसी के फंदे पर झूल गया.. घर के जिंदा बचे बेटे दिनेश ने 11 लोगों की आत्मा की शांति के लिए हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कीं..आत्माओं की शांति के लिए पाठ भी किया.. लेकिन क्या इससे बुराड़ी में छाया खौफ खत्म होगा.. इंडिया न्यूज़ के चार रिपोर्टर ने इस केस की नब्ज को शुरू से टटोला और अब तक की तफ्तीश को कड़ी दर कड़ी जोड़ा.. 11 लोगों की तेरहवीं पर कहां पहुंचा बुराड़ी कांड.. और क्या बुराड़ी से खत्म हुआ भाटिया परिवार का भय.