after six year of physical relation, boy dont wants to marry
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवती के साथ छह साल तक शारीरिक संबन्ध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता युवती का आरोप है कि एक युवक ने उन्हें छह साल तक पत्नी की तरह रखा और उनके साथ संबन्ध बनाए। युवती ने आरोप लगाया है कि अब वह दूसरी शादी करने जा रहा है। जब पाड़िता ने दूसरी शादी का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। युवती का कहना है कि जब वह थाने जा रही थी तो रास्ते में तमंचा दिखाकर यवक ने धमकी दी। पीड़िता युवती ने एसपी के पास पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
मामला जनपद उन्नाव के माधौगंज थाना क्षेत्र का है, यहां एक युवती ने हरदोई के एक फौजी युवक पर शारीरिक संबन्ध बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि वो माधौगंज में अपनी रिश्तेदार के घर रहती थीं। यहां छह साल पहले उनकी मुलाकात एक युवक पंचमलाल से हुई। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उन्हें शादी का झांसा दिया जिससे वह युवक के झांसे में आ गई।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पंचमलाल ने उन्हें छह साल तक पत्नी की तरह रखा और उनके साथ संबन्ध स्थापित कर लिया। आरोपी युवक के दूसरी शादी का जब विरोध किया तो युवक ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
माधौगंज एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता युवती जनपद उन्नाव की रहने वाली है। पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने छह साल तक उनका शोषण किया। पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.