शामली में बीजेपी नेता पर पेट्रोल छिड़कर जलाने की कोशिश

Views 303

Shamli neighbor tried to burn the BJP leader by throwing petrol pump on him

शामली में बीजेपी नेता को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। बीजेपी नेता पर आरोपियों ने पेट्रोल छिड़क कर मारने का प्रयास किया। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने बोतल में पेट्रोल भर कर नेता पर फेंक दिया और लाइटर लेकर पीछे दौड़ पड़े, जहां से बीजेपी नेता ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। जिसकी शिकायत बीजेपी नेता ने झिंझाना थाने पहुंच कर पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव बिडौली का है। जहाँ पर बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ छोटू को जान से मारने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है घटना उस समय की है जब सुरेन्द्र अपने धर्मकांटे पर बैठा हुआ था उसी बीच बाइक पर सवार होकर गांव का ही युवक रवि पुत्र सोमपाल धर्मकांटे पर पहुँचा ,जो अपने हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल ले रहा था। आरोपी युवक ने पेट्रोल सुरेंद्र के ऊपर डाल दिया और लाइटर निकाल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। जंहा से सुरेंद्र भाग खड़ा हुआ है और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS