England Defeated India at Lord's by 86 runs. Now, Eoin Morgan team levelled series with 1-1 wins. Indian team performed played very worst at Lord's. Dhoni played a slower innings of 37 runs, which resulted in India's Loss. Skipper Virat kohli back MS Dhoni after being targetd by Cricket fans.
भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स वनडे अच्छा नहीं रहा. इंग्लैंड की टीम ने भारत को 86 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. धोनी ने 37 रनों की पारी खेली. लेकिन, उसके लिए उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया. धोनी की इस धीमी पारी से क्रिकेट फैंस निराश दिखे. हालांकि, मैच के बाद विराट कोहली ने धोनी का बचाव किया. और कहा, "अगर हमारे उपरी बल्लेबाज जल्दी आउट न हुए होते. तो ये मैच हमलोग नहीं हारते. बल्लेबाजों ने शुरूआती अटैक नहीं किया. लेकिन, धोनी को निशाना बनाने के लिए हर कोई उतारू रहता है. कभी-कभी उनका भी दिन नहीं होता है. और जिस दिन वह अच्छा नहीं खेल पाते हैं. बस लोग इसी मौके के इन्तजार में रहते हैं. ताकि हार का ठीकरा उन पर फोड़ा जा सके. आज सिर्फ धोनी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए अच्छा दिन नहीं था."