संभल में महिला को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाने के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला को जिंदा जलाकर मारने की पुष्टि हुई है. वहीं जो पुलिस अबतक गैंगरेप की घटना से इनकार कर रही थी वो अब गैंगरेप की बात को मान रहे हैं. मामले की जांच खुद एडीजी और आईजी कर रहे हैं. महिला के साथ गैंगरेप का आरोप महिला के रिश्तेदारों पर लग रहा था लेकिन पुलिस का कहना है कि महिला के किसी रिश्तेदार का इस घटना में हाथ नहीं है. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम बनाकर जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. सबूत इकट्ठा करने के लिए आईजी के निर्देश पर एक फॉरेंसिक टीम का गठन किया गया है. जो गांव में जाकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करेगी. बता दें शनिवार को संभल में एक 35 साल की महिला को उसके घर से अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसके बाद उसको उसके ही घर के पास ही जिंदा जला दिया गया, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.