काशीराज परिवार की दो सौ वर्ष से अधिक पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए कुंवर अनंत नारायण सिंह रविवार को दूसरे दिन रथयात्रा मेला में पहुंचे। कुंवर के पहुंचने पर आयोजक मंडल और भक्त समुदाय ने जय जगन्नाथ और हरहर महादेव के जयघोष से उनका अभिनंदन किया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-on-second-day-kunwar-reach-to-rath-yatra-fair-2071901.html