पति बोला अपने मायके से लेकर आओ बिजली का बिल, मना करने पर की लोहे के तारों से पिटाई

Views 675

Wife did not bring electricity bill and husband beat him out of the house

शामली। जिले के कांधला में एक दहेज लोभी पति ने बिजली का बकाया बिल भुगतान के लिए 50 हजार रूपए ना लाने पर अपनी पत्नी को बिजली के तारों से पीट कर घर से निकला दिया। विवाहिता का आरोप है कि पति हर रोज पैसे की मांग कर उसे पीटता है। इस बार उसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। रुपए ना मिलने पर उसने बिजली के तारों से उसकी पिटाई की। पीड़िता ने परिजनो के साथ कांधला थाने पर तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद मामले की तफतीश शुरू कर दी है।

गांव इससोपुरटील निवासी मेंहरदीन ने अपनी पुत्री सलमा की शादी 5 वर्ष पूर्व प्रवेज के साथ अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज देकर की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग करते आ रहे थे। लड़की वालों ने कई बार पैसे भी दिए। लेकिन ससुराल वालो का लालच बढ़ता ही जा रहा था। इसके लिए वह आए दिन मारपीट भी करते रहते। सलमा का आरोप है कि दो दिन पहले उसके पति प्रवेज ने उसे बिजली का बिल जमा करने के लिए अपने घर से 50 हजार रूपए लाने के लिए कहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS