Joe Root is one of the finest batsman that English cricket has ever got. Joe Root has scored 14 centuries in ODI Cricket. After failing in T20 Series, Root made a good comeback in second and third ODI Match. Root smashed two consecutive centuries. Root has gained his form back and this is the biggest threat for India in Upcoming test series.
विराट कोहली को जो रूट की ये पारी महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि वह अपने फॉर्म में लौट आए हैं. और रूट के इस प्रदर्शन के असली जिम्मेदार भारत के तेज गेंदबाज भी हैं. वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरिज में आपस में भिड़ेंगी. जो रूट इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान हैं. ऐसे बतौर कप्तान रूट और भी जिम्मेदारी पारियां खेलेंगे. वैसे भी आंकड़े देखने से साफ़ पता चलता है कि रूट भारतीय गेंदबाजों को काफी पसंद करते हैं. अब तक उन्होंने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं. और लगभग 69 की औसत से 1102 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और आठ अर्धशतक निकले हैं.