यूपी: भाजपा विधायक के खिलाफ धरने पर बैठी युवती, मामला रेप आरोपी को बचाने का

Views 199

bjp mla protect rape victim says a farrukhabad family

फर्रुखाबाद। जिस पार्टी की प्रदेश में सरकार हो उसी पार्टी के विधायक के खिलाफ यदि कोई युवती न्याय ना मिलने की बात कहते हुए धरने पर बैठ जाए तो यह एक विडंबना ही कही जाएगी। यहां एक युवती अपने परिवार के साथ विधायक के खिलाफ धरने पर बैठी है। मामला कायमगंज के भाजपा विधायक अमर सिंह खटिक से जुड़ा हुआ है। पीड़ित का परिवार उनके प्रभाव से प्रताड़ित है।

युवती जिलाधिकारी कार्यालय के बहार धरने पर बैठ गई। कायमगंज थाना क्षेत्र के एक इलाके रहने वाले संतोष कुमार ने शिकायती पत्र में कहा है की 5 जून को उनकी बेटी शौच कर वापस लौट रही थी तभी रास्ते में गांव के विशाल पुत्र साहूकार ने बदनियती से पकड़ लिया। इसके बाद वह उसे बगल के खेत में खींच ले गए और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर गांव के सचिन, विकास एवं अमित वहां पहुंचे जिन्होंने युवती को बचाकर विशाल को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर विशाल ने उन लोगों को हड़काया और देख लेने की धमकी दी। बाद में इन लोगों ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS