There was debate on the motion of no confidence against the Narendra Modi government in the Lok Sabha. Meanwhile Congress President Rahul Gandhi embraced PM Modi to end the speech. Now the reaction of Shiv Sena has come about this. Sanjay Raut says that Rahul Gandhi has now truly entered the school of politics. Also said that this was not a shock to the Modi government.
लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पीच खत्म करने के पीएम मोदी को गले लगाया। अब इसको लेकर शिवसेना की प्रतिक्रिया आई है। संजय राउत का कहना है कि राहुल गांधी अब सही मायने में राजनीति की पाठशाला में प्रवेश कर गए है । साथ ही कहा कि ये उनकी झप्पी नहीं मोदी सरकार को झटका था