बीजेपी और शिवसेना में तल्खी अब तलाक में तब्दील होती दिख रही है. शिवसेना के रवैए से नाराज होकर बीजेपी ने महाराष्ट्र में एकला चलो रे कि नीति अपनाने का मन बना लिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का संकेत दिया है. दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कल महाराष्ट्र दौरे पर थे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा. शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 और विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव की तैयारी करे. सभी सीटों पर जीत के लिए पार्टी खुद को मजबूत करे. साथ ही महाराष्ट्र में गठबंधन से निपटने के लिए पार्टी तैयार रहे. ताकि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी मिलकर भी बीजेपी को चुनाव में नहीं हरा सके.