इंडिया रिपोर्टर की शुरुआत नीतीश के सुशासन के राज में लड़कियों के नर्क की खबर से....बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में आज खुदाई की गई....आरोप है कि रेप का विरोध करने पर एक बच्ची को मार कर दफना दिया गया,,,,ये खुदाई बालगृह की ही एक लड़की के निशानदेही पर की गई,,,,दरअसल टाटा इंस्टीट्यूट ने खुलासा किया था कि बालिका गृह के 29 लड़कियों के साथ रेप किया गया...मामले के सामने आते ही सरकार ने जांच के आदेश दिए....PMCH की रिपोर्ट में कई लड़कियों से रेप की पुष्टि हुई...पूछताछ में एक लड़की ने बताया कि रेप का विरोध करने पर एक बच्ची की हत्या की गई है जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आज पुलिस जेसीबी मशीन के साथ बालिका गृह पहुंची और खुदाई शुरू की,.,,,हालांकि आज की खुदाई में कुछ नहीं मिला है.