अब बात राफेल डील की जिसको लेकर सियासत गर्म हो गई है....राफेल डील को लेकर कांग्रेस लोकसभा में पीएम मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएगी..कांग्रेस का कहना है कि पीएम और रक्षा मंत्री ने फ्रांस के साथ राफेल डील पर संसद को 'गुमराह' किया है। दरअसल आज ए के एंटोनी ने सरकार के उस आरोप कि गलत बताया कि यूपीए के समय फ्रांस से राफेल पर कोई गोपनीय समझौता हुआ था,,,,विश्वास मत के दौरान राहुल गांधी ने पीएम औऱ रक्षा मंत्री निशाना साधते हुए कहा था कि राफेल की कीमत को अचानक बढ़ा दिया गया,,,,हालांकि तब भी सरकार ने यूपीए के वक्त किए गए गोपनीय समझौते का हवाला दिया था...फ्रांस सरकार ने भी गोपनीय समझौते की बात कही थी ...जिसके बाद बीजेपी की तरफ से कहा गया था कि वो राहुल के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएगी.