Indian diaspora in Rwanda’s Kigali greets PM with ‘Modi-Modi’ chants. Loud chants of ‘Modi, Modi’ and ‘Vande Mataram’ rent the air in Rwanda’s Kigali as Prime Minister Narendra Modi left the stage after addressing the Indian diaspora gathered there. PM Modi arrived in Rwanda on Monday, on the first leg of his three-nation Africa tour.
रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ विस्तृत बातचीत की और व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की.पीएम मोदी ने रवांडा में भारतीयों को भी संबोधित किया.. इस दौरान वहां मोदी- मोदी के नारे भी लगे...