मराठा आंदोलन की महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की आंच मुंबई तक पहुंच गई है. मराठा क्रांति मोर्चा ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ में आज बंद बुलाया है. आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा के लोग आज भी बवाल कर रहे हैं. कहीं जबरन दुकानें बंद करवाई जा रही हैं तो कहीं बस से लोगों को जबरदस्ती उतरवाया जा रहा है. मुंबई में बंद का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है, आरक्षण की मांग को लेकर कल एक शख्स ने खुदकुशी कर ली थी जिसको लेकर महाराष्ट्र के कई जगहों पर हिंसा फैल गई थी. आंदोलनकारी अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं.